Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मरौना : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों में वोटरों को किया जागरूक



सुपौल। मरौना प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमरैल परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार, मरौना बीडीओ रचना भारतीय सहित अन्य मौजूद रहे। इस दौरान डीएम ने कहा कि स्वीप कोषांग के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है। ताकि 07 मई को सुपौल लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत अधिक हो सके। इससे पूर्व बीडीओ रचना भारतीय ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। डीएम ने उपस्थित लोगों से कहा कि पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव में हर जगह वोट प्रतिशत अधिक रहता है। लेकिन लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत कम हो जाता है। ऐसा नहीं होना चाहिए। हमें हर काम को छोड़कर मतदान करना चाहिए। जितना अधिक वोट प्रतिशत बढ़ेगा, उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा। कहा कि बिना किसी के दवाब में निर्भीक होकर मतदान करना है। बताया कि कमरैल में 08 बूथ है, जहां बहुत ही कम वोट होता है। कुछ लोग घर में रहते हुए भी वोट डालने नहीं आते है। सभी लोगों का कर्तव्य बनता है कि अपने परिवार के लोगों को वोट गिराने के लिए प्रेरित करें। एक रोटी कम खाएंगे, वोट जरूर गिराएंगे। एसपी शैशव यादव ने कहा कि जिला प्रशासन की टीम शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर तत्पर हैं। आप लोग निर्भीक होकर मतदान करें। पुलिस हमेशा आपके साथ है। शांति कायम करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर अपराधी को पकड़ा जा रहा है। अपराधी पर नकेल कसने के लिए टीम गठित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं