सुपौल। पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मंगलवार को किशनपुर प्रखंड के जनता उच्च विद्यालय मेहासिमर में सुपौल लोकसभा क्षेत्र से से राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल के समर्थन में सभा को संबोधित किया। इस दौरान श्री यादव ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो देश में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 500 रूपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराई जाएगी। कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर गरीब बहनों को साल में एक लाख रुपये दिया जायेगा। इसके अलावा 200 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी। केंद्र सरकार पर हमला करते कहा कि 10 सालों में भाजपा की सरकार कुछ भी नहीं किया। कहा कि भाजपा हटाओ -देश बचाओ। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई संविधान बचाने को लेकर है। इसलिए सभी लोग एकजुुटता दिखाते हुए दलित समाज से आने वाले प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल को भारी मतों से विजयी बनाने का काम करें। वीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि यह देश आपका है। अभी देश में गरीबी विरोधी सरकार मौजूद है। जिसे बदलना है। कहा कि आज संविधान खतरे में है। कार्यक्रम को अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
किशनपुर : अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो देश में एक करोड़ युवाओं को दी जायेगी सरकारी नौकरी : तेजस्वी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं