सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर सिरे पंचायत के वार्ड नंबर 08 में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लगने से सैकड़ों घर जल कर राख हो गया। आग की लपटें देख लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तेज हवा व आग की तेज लपटों ने देखते ही देखते करीब एक किलोमीटर के दायरे के घर को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान लोग घरों से सामान निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाते दिखे। ग्रामीणों ने अगलगी की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी और अपने स्तर से भी आग पर काबू पाने में जुट गये। लोगों ने बगल के पोखर में पंपसेट लगा कर आग पाने की भरपूर कोशिश की। लेकिन तेज हवा के झोंकों ने आग में घी का काम किया। आग ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए सैकड़ों घरों को अपने आगोश में ले लिया। जिला प्रशासन द्वारा पीडितों को राहत पहुँँचाने का कार्य जारी था।
भीषण अगलगी की घटना से सैकड़ों घर जले, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान, राहत-बचाव कार्य जारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं