सुपौल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के आदेशानुसार आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 25, 28, 34, 32, 30 पर सेविका एवं सहायिका ने घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के जागरूक किया। केंद्र संख्या 34 की सेविका रंजीता कुमारी ने अपने पोषक क्षेत्र में मतदाताओं को कहा कि जिस तरह बच्चों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा जरूरी है। ठीक उसी तरह मजबूत लोकतंत्र को बनाने के लिए मतदान करना जरूरी है। 07 मई को पहले अपने-अपने मतदान केंद्रो पर जाकर मतदान करें, इसके उपरांत ही जलपान करें। यह एक राष्ट्रीय पर्व है। इसमें सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। मतदान केन्द्रो पर जाते समय अपना- अपना फोटो पहचान पत्र साथ में अवश्य लेकर जाये।
प्रतापगंज : मतदाताओं को जागरूक करने के लिये आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया गया जागरूकता अभियान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं