सुपौल। सरायगढ़-गणपतगंज सड़क में नहर पुल के पास सोमवार को अनियंत्रित होने से बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायगढ़ निवासी बाइक चालक मुकेश कुमार राम और राजकिशोर राम भपटियाही बाजार आने के दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण पुल के रैलिंग से टकरा गया। बाइक से गिरकर दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर चंद्रभूषण मंडल ने प्राथमिक उपचार किया। वहीं घटना में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सरायगढ़-भपटियाही : अनियंत्रित बाइक के पुल की रैलिंग से टकराने के बाद दो युवक घायल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं