सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जीविका दीदियां मतदाताओं को जागरूक करने के लिये रात-दिन एक कर जुटी हुई है। सुपौल लोकसभा क्षेत्र में 07 मई को होने वाले मतदान को लेकर दीनापट्टी पंचायत में मतदाताओं को जागरूक करने में जीविका दीदियां लगी हुई है। इस दौरान शपथ, रैली, डोर-टू-डोर कैंपेन, साइकिल रैली आदि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दीदियों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में जुटी हैं। जागरूकता कार्यक्रम में शामिल जीविका दीदियों ने बताया कि जिन बूथों पर पिछली लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा था, उन बूथों पर खास ध्यान देकर वहां के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस प्रयास का सकारात्मक नतीजा निकलेगा।
पिपरा : मतदाताओं को जागरूक करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही जीविका दीदी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं