Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : बच्चे ही है देश के भविष्य, पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासित होकर विद्यालय की हर गतिविधि में अपनी भागीदारी करें सुनिश्चित

  • नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा के छात्राओं को समारोह आयोजित कर किया गया सम्मानित



सुपौल। एसभीके बालिका+2 उच्च विद्यालय प्रतापगंज में कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने की। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक एवं सहयोगी तथा अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अवर निरीक्षक दिलीप कुमार चौधरी उपस्थित थे। उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा शिक्षा विभाग के निर्देश पर वर्ग नवमी और 11वीं में स्कूल स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में छात्राओं के साथ अभिभावक भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य होते हैं। आप पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासित होकर विद्यालय के हर गतिविधि में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने सरकारी स्कूलों के बदली सूरत व उपलब्धियां की जानकारी दी। उन्होंने स्कूल की छात्राओं को ईमानदारी और कड़ी मेहनत करने का संकल्प दिलाया। कहा कि स्कूल में अब सुविधाओं की कमी नहीं है। सुविधा के साथ-साथ बेहतर शिक्षक भी हैं। छात्र प्रतिभा सम्मान की उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला। कहा कि इससे स्कूल स्तर पर बेहतर माहौल बना है। उन्होंने छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करता की। हमारे लिए सभी छात्र-छात्राएं खास हैं। हम चाहते हैं कि हर एक छात्राएं बेहतर करें। जो छात्राए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाई, उसे प्रमाण पत्र के साथ मेडल एवं पुरस्कार दिया गया।

छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी अपने संबोधन में सबों का हौसला अफजाई की। इस अवसर पर जीवकांत झा, रतन कुमार, मंजू कुमारी, गंगेश गुंजन, रविंद्र कुमार, विनोद कुमार, सुधा कुमारी, आरती कुमारी, अशोक कुमार महतो, स्वाति कुमारी, अन्नपूर्णा कुमारी, प्रसनजीत बाशाक, आलोक कुमार, जुली कुमारी, नेहा कुमारी, मुकेश कुमार, त्रिभुवन कुमार यादव, पवन कुमार मंडल, संजीव कुमार, अनिल कुमार विश्वास, बॉबी कुमारी, रवीना कुमारी, कुमारी सीमा कुशवाहा, कनक प्रिया, रंजना कुमारी, दीपक कुमार पप्पू, मनीष कुमार, निवेदिता सिन्हा, सुशील कुमार ठाकुर, गौतम गोविंद, अभिभावक अमरेंद्र कुमार सिन्हा, रेशम राम, अरुण ठाकुर, मनोज कुमार, कालीचरण गोठी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं