सुपौल। तीसरे चरण में 07 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने सुपौल आम निर्वाचन 2024 के लिए अभ्यर्थियों द्वारा दैनिक रूप से (डे टू डे) संधारित किये जाने वाले चुनावी व्यय लेखा जांच की जानी है। व्यय प्रेक्षक, भारत निर्वाचन आयोग की समिति से अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले व्यय के लेख जांच के लिए तिथि एवं स्थान तथा समय निर्धारित किया गया है। प्रथम जांच की तिथि 26 अप्रैल 2024 को, द्वितीय जांच की तिथि 30 अप्रैल 2023 को और तृतीय जांच की तिथि 04 मई 2024 को समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक स्थान जिला कोषागार कार्यालय सुपौल में निर्धारित है। अभ्यर्थियों से उक्त निर्धारित तिथि को ससमय व्यय लेखा जांच के लिए स्वयं या निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से निश्चित रूप से उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।
अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले व्यय की जांच हेतु तिथि व स्थान का हुआ निर्धारण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं