सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित श्रीश्री 108 संत बाबा रामदास ठाकुरबाड़ी सह शनिदेव मंदिर प्रांगण में श्री राम कथा के नौवें दिन बुधवार को प्राणोंच्चार के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्वलन तथा व्यास पीठ पूजन समाजसेवी जीवछ चौधरी के द्वारा किया गया। व्यास जी द्वारा जीवछ चौधरी जी को अंगवस्त्र ओढ़ा कर एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। श्री राम कथा में सैकड़ों की संख्या में श्रोता एवं भक्तजन उपस्थित हुए। अत्यंत भावपूर्ण व मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई। समारोह कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि एकल अभियान हरि कथा समाज में अच्छा कार्य कर रही है और इसके माध्यम से हो रही श्रीराम कथा का अच्छा और सफल आयोजन हुआ है। पूजा समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ एकल अभियान के सभी व्यास को साधुवाद दिया। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्रातः काल भजन, 11 हनुमान चालीसा एवं 21 विजय महामंत्र का सामूहिक पाठ किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। राज्याभिषेक कार्यक्रम में प्रथम तिलक गुरु वशिष्ठ के रुप में विजय गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी रेणु देवी ने किया। हनुमत चरित्र एवं राज्याभिषेक के विषय पर कथा कहते हुए व्यास रामउद्गार दास ने कहा चौ दीनदयाल विरदु संभारी। हरहु नाथ मम संकट भारी। श्री हनुमान जी महाराज हमेशा दीन-हीन के ऊपर कृपा करते हैं। जिनका कोई नहीं होता उसका श्री हनुमान जी महाराज होते हैं। भक्त के सरल भाव से पुकारने पर हनुमान जी महाराज की कृपा अवश्य होती है। कथा में अमित कुमार कामत, डॉ राजा सिंह, डॉ सुधीर गुप्ता, रामकुमार चौधरी, अरूण चौधरी, अभिषेक गुप्ता, नलिन जायसवाल, रामाधीन ठाकुर, हीरालाल कामत, संजीव कुमार सिंह, चन्द्रकांत झा, रणधीर चौधरी, सुरेश चौधरी, अजय चौधरी, राजेश मोहनका, हीरा लाल कामत, मणिकांत कामत, उपेन्द्र सिंह, आदित्य कौशिक, अमरदेव गुप्ता, कुमुद देवी, मुन्नी देवी, मणिकांत श्रवण, सियाराम चौधरी, राहुल, राजु रामाधार जी, कृत्यानंद कामत, गौतम कुमार, लाखो कुमारी व्यास कथाकार अंजलि दीदी, संगीता दीदी, सुनीता दीदी, प्रीति दीदी, उषा दीदी, अर्चना दीदी, गुड़िया दीदी, रमण शरण दास, ज्ञान सागर, अजय, रामकुमार, संजीत, ललन, अजय, मुकेश, संजय सहित एकल अभियान के कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
श्रीराम कथा के दौरान मनमोहक झांकियों की हुई प्रस्तुति, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं