सुपौल। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कुनौली थाना परिसर में भारत-नेपाल के अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ राजू रंजन व एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक में सीमावर्ती इलाके में अवैध गतिविधि पर विस्तार से चर्चा की गयी। वहीं मद्य निषेध से संबंधित अवैध शराब के विरुद्ध रोकथाम के संबंध में चर्चा की गई। बताया गया कि बॉर्डर क्षेत्र के एक किलोमीटर एरिया में कोई संदिग्ध द्वारा चहल-पहल की सूचना मिलती है तो तिलाठी चौकी प्रभारी तथा मल्हनी चौकी प्रभारी को अविलंब सूचना दें। मौके पर एसएसबी एवं नेपाल पुलिस के साथ द्वितीय लाइन चेक पोस्ट दिखाया गया तथा चेक पोस्ट से संबंधित आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। एसडीपीओ श्री रंजन ने बताया कि बैठक में आपसी कॉर्डिनेशन व सहयोग पर चर्चा किया गया। कहा कि आपसी सहयोग से ही मादक पदार्थ शराब, गांजा व आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सकेगा। ताकि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न किया जा सके। नेपाल के तिलाठी व मलहनियां पुलिस इंचार्ज सुरेश मंडल व संजय कुमार झा आपसी कॉर्डिनेशन को आवश्यक बताया। बैठक में कुनौली कस्टम इंस्पेक्टर अरुण कुमार, कुनौली थानाध्यक्ष दयानंद महतो, डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल के अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक, सीमावर्ती क्षेत्र में हो रहे अवैध गतिविधियों पर हुई चर्चा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं