सुपौल। अभियंत्रण महाविद्यालय सुपौल में छात्रों के लिए विशेष स्नाको लैंग्वेज लैब के माध्यम से अंग्रेजी भाषा के प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। इस कार्य के सुचारू रूप से संचालन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य ने लैंग्वेज लैब नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में 05 सदस्यीय टीम का गठन किया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम महाविद्यालय के शिक्षकों के प्रशिक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके माध्यम से छात्रों के अंग्रेजी भाषा के पठन, श्रवण तथा वाचन कौशल का विकास किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने महाविद्यालय को बधाई देते हुए छात्रों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाएं और अपने व्यक्तित्व का विकास करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के एकेडमिक प्रभारी गोपाल कृष्ण, लैंग्वेज लैब के नोडल अधिकारी जय कुमार, सहायक आचार्य संजीव कुमार, कमल राज प्रवीण, रौशनी सुमन, गौरव कुमार आदि मौजूद थे।
विशेष स्नाको लैंग्वेज लैब के माध्यम से अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं