सुपौल। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को मतदाता जागरुकता प्रचार वाहन को कोशी प्रमंडल की आयुक्त नीलम चौधरी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा संयुक्त रुप से झंडी दिखा कर रवाना किया गया। प्रचार वाहन पर चल रहे मतदाता जागरुकता से संबंधित वीडियो आयुक्त एवं डीएम द्वारा अवलोकन करते हुए यह निर्देश दिया गया कि प्रचार वाहन को विधानसभा क्षेत्र सुपौल एवं त्रिवेणीगंज में कार्य योजना बना कर चलाया जाय। मौके पर मौजूद जिला स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सुधीर कुमार द्वारा यह बताया गया कि प्रचार वाहन के भ्रमण का मुख्य उदेश्य मतदाताओं को 07 मई 2024 को घर से निकलकर मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, प्रबंधक डीआरसीसी, जिला समन्वयक स्वच्छता एवं समाहरणालय के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया कर्मी भी उपस्थित थे। बताया गया कि उक्त प्रचार वाहन 05 मई तक दोनों विधान सभा क्षेत्रों में भ्रमण करेगा।
मतदाता जागरूकता प्रचार रथ को आयुक्त व डीएम ने झंडी दिखा कर किया रवाना, लोगों को मतदान के प्रति किया जायेगा जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं