सुपौल। अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के विरोध में अतिथि शिक्षकों के द्वारा सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में विभागीय पत्र के प्रति को जलाया। उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद झा ने कहा कि अतिथि शिक्षकों की सेवा नई नियुक्ति होने तक
कहा कि ट्री 01 एवं ट्री 02 शिक्षक नियुक्ति के दौरान भी काफी संख्या में अतिथि शिक्षकों का सेवामुक्त किया जाना अन्याय है। पिछले साथ सरकार अध्यापन की गलत 6 वर्षों से पूरी तन्मयता के साथ अध्यापन कार्य कर रहे अतिथि शिक्षक आज सरकार के गलत नीति के कारण ठोकर खाने के लिए विवश है। विगत दिनों मुख्यमंत्री आवास के गेट पर अपनी मांगों को लेकर पहुंचे अतिथि शिक्षक-शिक्षिकाओं के ऊपर किये गए लाठीचार्ज सरकार की हिटलरशाही प्रवृति को रेखांकित करता है। सुपौल के सभी अतिथि शिक्षक-शिक्षिकाएं इस घटना की घोर निंदा करते हैं। निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग पटना के मनमानी पूर्ण पत्र का विरोध कर अतिथि शिक्षकों को
कोई टिप्पणी नहीं