सुपौल। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार और पुलिस अधीक्षक शैशव यादव भीमनगर थाना में एसएसबी और कस्टम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान एसएसबी के पदाधिकारियों से भारत-नेपाल सीमा पर वाहनों की जांच और लोगों की जांच के
बैठक के बाद डीएम श्री कुमार ने बताया कि तीसरे चरण में सात मई को लोकसभा का चुनाव होना है। यह सीमावर्ती क्षेत्र है, यहाँ एसएसबी और पुलिस रहते हैं, सभी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। सीमा पर अवैध गतिविधि और अनैतिक कारोबार ना हो इसके लिए असामाजिक तत्वों पर हम नकेल कस पाएँ. बताया गया कि कुल 12 जगहों पर चेक पोस्ट बनाया है, जहाँ एसएसबी की टीम और जिला पुलिस की टीम तैनात रहती है और आने जाने वाले लोगों पर निगाहें बनाई रखती है।
बताया कि जिले में भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो इसके लिए सभी एजेंसियाँ कार्य कर रही है।
बैठक में एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, एसएसबी के डिप्टी कमाडेंट शैलेश कुमार सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट ललित कुमार सिंह के अलावे सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अलावे बडी संख्या में पुलिस और एसएसबी के जवान मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं