सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र के लोहिया चौक के समीप एनएच 327 ए सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मैजिक ने जोरदार टक्कर म...
सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र के लोहिया चौक के समीप एनएच 327 ए सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मैजिक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मैजिक पर सवार 06 लोग घायल हो गये। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने घायल मनोहर साह, बबीता देवी, शंभू साह, मो मधु नट, मो अफजल सभी घायलों को इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल मो फुलगान, मो अफजल बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि मैजिक सरायगढ़ से सुपौल की तरफ आ रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार की टक्कर मार दी। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। कहा कि दोनों गाड़ी को जप्त कर थाना लाया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं