सुपौल। अपने सुहाग की दीर्घायु व खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए मारवाड़ी समाज की महिलाएं 16 दिनों तक गणगौर पूजन की जाती है। जिसका समापन गुरूवार को गणगौर महोत्सव के रूप में किया गया। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव व माता पार्वती की विशेष पूजा अर्चना होलिका दहन के दूसरे दिन से अगले 16 दिनों तक कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है। जिसका समापन श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी स्थित श्री श्याम शरणम में मारवाड़ी महिला समिति की सुपौल शाखा के द्वारा सुबह 9:00 से गणगौर महोत्सव के रूप में किया गया। इसमें मारवाड़ी समाज की महिलाएं पूजा अर्चना कर शिव पार्वती को अर्चना कर अपने सुहाग की कामना की। पूजन के बाद संध्या 4:00 बजे देवी देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन पूरे हर्षो ल्लास के साथ किया गया। महिलाएं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर अपनी खुशियों का इजहार की। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति की अध्यक्ष राखी अग्रवाल, सचिव विद्या मोहनका, कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, सहित समिति की संरक्षक मंडल की वरिष्ठ सदस्य सुनीता अग्रवाल ने भी सक्रिय योगदान प्रदान किया। कार्यक्रम में सरोज देवी, संगीता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, संजना अग्रवाल, रीता सरावगी, मनीष अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, संगीता जैन, सविता जैन, जूली अग्रवाल, जॉनी अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, शालू अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, आशा मोहनका, श्वेता मोहनका, शोभा मोहनका सहित समाज की काफी महिलाओं ने भाग लिया।
सुहाग की दीर्घायु व खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणगौर महोत्सव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं