Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : विद्यालय स्तरीय तरंग कला एवं खेल उत्सव प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित



सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सेंटर बसहा में विद्यालय स्तरीय तरंग कला एवं खेल उत्सव प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालय से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रखंड के राजवती मुकुंद कन्या मध्य विद्यालय कटैया रही के पांच छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें लंबी कूद में आदित्य राज प्रथम स्थान, ऊंची कूद में कृष्णा कुमार द्वितीय स्थान, ऊंची कूद में किरण कुमारी ने द्वितीय स्थान, लंबी कूद में चांदनी कुमारी ने तृतीय स्थान, 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पार्वती कुमारी प्राप्त किया। साथ ही आदित्य राज और कृष्णा कुमार को राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। छात्र-छात्राओं के प्रतियोगिता में चयन होने पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वाले में शिक्षक बंदे लाल विहंगम, विप्लव कुमार, संदीप कुमार, विनीत कुमार, रंजीता कुमारी, रेखा रानी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं