- क्रीड़ा भारती की मनायी गयी स्थापना दिवस
सुपौल। क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के मलहद क्रीड़ा केंद्र में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन जिला अध्यक्ष राजेश मोहनका की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर लगोरी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने बताया कि क्रीड़ा भारती 1992 से खेल एवं खिलाड़ियों के हित के लिए प्रयत्नशील है। हमलोग हनुमानजी को आदर्श मानते हैं। ब्रह्मांड के महान खिलाड़ी के रूप में उनके सबसे लंबी कूद के रूप में समुद्र को लांघना, ऊंची कूद के रूप में सूर्य को सेब समझकर खाने का प्रयास और लक्ष्मण जी को मूर्छित होने से बचाने के लिए वैद्य सुषेण द्वारा संजीवनी लाने के क्रम में भारत सर्वश्रेष्ठ भारत्तोलक के रूप में संजीवनी की खोज में पूरे पर्वत को एक हाथ से उठाने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हमारे क्रीड़ा भारती के आदर्श हैं। हम सभी खिलाड़ियों को उनके जैसा मेहनती कर्तव्यनिष्ठ, स्वामी भक्त, सरल एवं शक्तिशाली बनने की प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला अध्यक्ष राजेश कुमार मोहनका ने कहा कि चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्म हुआ था। हर्ष का विषय है कि क्रीड़ा भारती की स्थापना स्थापना 04 दिसंबर 1992 को हुई। क्रीड़ा भारती ने हनुमान जन्मोत्सव के दिन कार्य प्रारंभ किया। क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस से ही अपने वार्षिक सदस्यता अभियान का शुभारंभ करती है। इस अवसर पर जिला स्काउट गाइड के प्रमुख संजय झा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में भी क्रीड़ा भारती के क्रीड़ा केंद्र में बच्चे को लागोरी का अभ्यास करते देख प्रसन्नता हो रही है। वहीं जिला सह मंत्री मणिकांत श्रवण ने कहा कि जिले में सुपौल नगर, सुपौल प्रखंड, सिमराही नगर, करजाइन, गणपतगंज में 05 और स्थानों पर स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर धनंजय झा, गौरीशंकर ठाकुर, आयुष झा, आदित्य वत्स, प्रतीक शांडिल्य, अमन झा, प्रेम चौधरी, हर्ष, कृष्णा, बालेंद्र राय कौशल झा, नीरज, नंद किशोर झा, रोहन चौधरी , चंदन आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं