सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत में रविवार की दोपहर गैस सिलेंडर से अचानक लगी आग ने देखते ही देखते कई परिवारों को बेघर कर दिया। फूस और टीन के बने घरों में लगी आग तेजी से फैल गई, जिससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।
अगलगी की इस घटना में सुखराम मेहता का एक घर, रामचंद्र मेहता का एक घर, तेज नारायण मेहता के दो घर, दयानंद मेहता का एक घर, शंभू मेहता का एक घर तथा श्याम मेहता का एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गए।
बताया गया कि आग की लपटें इतनी प्रचंड थीं कि घरों में रखा अनाज, कपड़ा-बर्तन, नगद राशि, जमीन के कागजात, महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट, 6 साइकिल, एक बाइक, जेनरेटर के पार्ट्स सहित अन्य सामान कुछ ही मिनटों में खाक हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता और दो दमकल वाहनों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
घटना की जानकारी मिलने पर सीओ धीरज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों को तत्काल पॉलीथिन शीट उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही सरकारी प्रावधान के अनुसार प्रति परिवार 12 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
पंचायत के मुखिया गणेश राम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से सभी पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं