Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : परियाही घाट पर सत्संग–भजन एवं भंडारा संपन्न, गैडा नदी पर पुल निर्माण की उठी मांग


सुपौल। छातापुर प्रखंड के लालगंज पंचायत स्थित परियाही घाट के समीप मां काली मंदिर परिसर में शनिवार की शाम एक दिवसीय सत्संग, भजन एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इलाके के साधु–संतों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उमड़ी।

यह धार्मिक आयोजन गैडा धार पर बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण की मांग को लेकर किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन गैडा घाट अखराहा के महात्मा दहिन दास के सान्निध्य में हुआ, जिसे सफल बनाने में ओमप्रकाश मंडल एवं पूर्व मुखिया प्रतिनिधि परमेश्वर भारती सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

सत्संग–भजन में शामिल प्रमुख व्यक्तियों में सभापति विशुनदेव दास, काली मंदिर के पुजारी गंगा दास, साधु मुनेश्वर दास, जगदीश दास, हरिलाल दास, शिक्षक चंदन कुमार, संजय कुमार, रामाशीष दास, रामानंद दास, लखन दास, चानो दासिन, सुदामा दासिन सहित अनेक महिलाएं और साध्वियां उपस्थित रहीं।

श्रद्धालुओं ने बताया कि गैडा नदी पर पुल नहीं होने के कारण लोग दशकों से चचरी के सहारे आर-पार आने–जाने को मजबूर हैं। हजारों की आबादी के लिए यह पुल अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक नीरज बबलु की जीत की खुशी में यह धार्मिक कार्यक्रम रखा गया है, क्योंकि जनता को उनसे पुल निर्माण की बड़ी उम्मीदें हैं।

साधु–संतों और ग्रामीणों ने बताया कि विधायक नीरज बबलु ने चुनाव जीतने के बाद पुल निर्माण का आश्वासन दिया है। लोगों ने विश्वास जताया कि इस पंचवर्षीय कार्यकाल में बहुप्रतीक्षित पुल का निर्माण अवश्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं