सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना परिसर में शनिवार को राजस्व कर्मचारी अजय कुमार, राजस्व कर्मचारी इमरान तथा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए भूमि संबंधी कुल 28 मामलों पर सुनवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, जनता दरबार में 10 नए एवं 18 पुराने भूमि विवाद के मामले दर्ज हुए। इनमें से पुराने 7 मामलों का निष्पादन मौके पर ही दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और प्रस्तुत दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद कर दिया गया।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जनता दरबार का उद्देश्य लोगों को तेज़ और सरल समाधान उपलब्ध कराना है। शेष मामलों की गहन जांच एवं निष्पादन के लिए अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं