Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : पीडीएस दुकानों का निरीक्षण, डीलरों को पारदर्शी वितरण के लिए दिए गए निर्देश


सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के निर्मली, कटैया और पथरा उत्तर पंचायत में संचालित जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों का शनिवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) अरविन्द कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसओ ने पाॅश मशीन, स्टॉक पंजी एवं खाद्यान्न वितरण से जुड़े ऑनलाइन अभिलेखों का मिलान किया।

निरीक्षण के दौरान सूचना बोर्ड, सूचना प्रदर्शन पट्ट एवं शिकायत पंजी का भी अवलोकन किया गया। वहीं, पंचायत के कई राशनकार्डधारकों से खाद्यान्न वितरण की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। लाभुकों ने बताया कि डीलर द्वारा अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति व्यक्ति 7 किलो गेहूं एवं 28 किलो चावल, जबकि पीएचएच कार्डधारकों को प्रति यूनिट 1 किलो गेहूं और 4 किलो चावल सही मात्रा में दिया जा रहा है।

बीएसओ अरविंद कुमार ने डीलरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नवंबर माह का खाद्यान्न वितरण समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जाए, और किसी भी लाभुक को राशन लेने में परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि निरीक्षण के समय दुकान बंद पाए जाने या वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर संबंधित विक्रेता पर कार्रवाई तय है।

इस दौरान पीडीएस डीलरों ने बीएसओ से आवंटन में सुधार की मांग की। उनका कहना था कि एक पंचायत में 4 से 5 डीलर होते हैं, लेकिन सभी को असमान मात्रा में आवंटन मिलता है, जिससे कम आवंटन वाले डीलरों को वितरण में दिक्कतें आती हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि सभी दुकानदरों को समान रूप से खाद्यान्न का आवंटन उपलब्ध कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान बीएसओ ने आश्वासन दिया कि लाभुकों को बिना किसी बाधा के खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं