Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : दो अलग-अलग जगहों पर लगी आग में एक घर सहित पांच दुकान जल कर राख



सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया माहे पंचायत स्थित वार्ड नंबर 06 में सोमवार की सुबह खाना बनाने के दौरान आग लग गई। जिसमें एक घर सहित हजारों रुपए की संपत्ति जल कर राख हो गयी। जनकारी अनुसार सोमवार की सुबह कटैया वार्ड नंबर 06 निवासी दुर्गी मंडल के घर में खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल लग रहा था। ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ी को सूचना दी। लेकिन तब तक एक घर सहित उसमें रखें अनाज बर्तन, नगद रुपया, जेवरात सहित कई सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर पहुंचे समाजसेवा नवीन कुमार ने हालात का जायजा लिया। उन्होंने अग्नि पीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुसार सहायता दिलाने की बात कही। उन्‍होंने तत्काल अपने स्तर से चुरा, मुरही दालमोट दिया। घटना की सूचना सीओ को भी दी गयी। 
    वहीं पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 18 ऋषिदेव टोला में अचानक लगी आग में दस हजार रुपए के साथ हजारों की सम्पत्ति जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में दुर्गी सादा, परमेश्वर सादा, चन्देश्वरी सादा, शंभू सादा एवं जगदीश यादव के दुकान जल गया। घटना के संबंध में पीड़ित दुर्गी सादा ने बताया कि घर में रखे मोटरसाइकिल जल गया है। उन्होंने कहा कि दीनाभद्री मेला के लिए चंदा इकट्ठा कर रखा दस क्विंटल गेहूं, दस क्विंटल चावल सहित दस हजार रुपए जलकर राख हो गया। हालांकि दमकल के टीम को भी सूचना दिया गया। लेकिन पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों की काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं