सुपौल। आगामी 07 मई को तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष प्रमोद झा के नेतृत्व में बीएमपी जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च सुरजापुर हाजी नजीबुल्लाह प्लस टू स्कूल से निकलकर सुरजापुर, जयनगरा, मलमललिया, सुखानगर होते हुए प्रतापगंज बाजार तक का भ्रमण किया। इस क्रम में पुलिस कर्मियों ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए लोगों को 07 मई को लोकतंत्र के महान पर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही समय से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अर्द्धसैनिक बल के फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में भयमुक्त वातावरण तैयार करना है। उन्होंने भी लोगों से मतदान के दिन घर से निकलकर पहले मतदान करने का दायित्व निभाने की अपील की।
प्रतापगंज : शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल चुनाव संपन्न कराने को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं