सुपौल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में वेब कास्टिंग कोषांग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वेबकास्टिंग हेतु चयनित एजेंसी को ससमय चिन्हित मतदान केंद्रों पर कैमरा स्थापित करने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी मतदान केंद्रों को खुला रखने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता को मतदान केंद्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में वेब कास्टिंग नोडल अधिकारी कबीर, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल सुपौल एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
वेबकास्टिंग हेतु चयनित एजेंसी को ससमय मतदान केंद्रों पर कैमरा स्थापित करने का दिया निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं