सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने पर चर्चा की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से मिल कर उनका हौसला बढ़ाया। श्री प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में चहुंमुखी विकास की लहर चल रही है। आगे भी यह विकास और तेज गति से चलेगा। कहा कि कोशी की धरती सदा बिजेंद्र भाई के नेतृत्व में अग्रसर है। लोकतंत्र के महापर्व में सभी कार्यकर्ता घर से निकले व लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करें। इस मौके पर प्रदेश सचिव युगल किशोर अग्रवाल, प्रदेश महासचिव व्यवसायिक प्रकोष्ठ अभय कुमार मिश्रा, प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, रामजी प्रसाद, उमेद कुमार जैन, संदीप कुमार सिंह, कंचन कुमार जायसवाल, राज कुमार, शत्रुघ्न चौधरी, रवि कुमार साह, भोगानंद कुमार, सरोज कुमार मंडल, राजेंद्र ठाकुर, सुलेखा देवी आदि मौजूद थे।
जदयू कार्यकर्ताओं से मिले व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव पर की विस्तृत चर्चा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं