Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

शराब एवं कोरेक्स बेचने से मना किया तो जला कर मारने की दी धमकी, एक माह बाद घर में लगा दी आग, पीड़‍ित ने थाना में आवेदन देकर लगायी न्‍याय की गुहार



सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर वार्ड नंबर 05 निवासी 45 वर्षीय चंदन सिंह ने सदर थाना में आवेदन देकर गॉंव के ही कुछ लोगों पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया। दिये आवेदन में श्री सिंह ने बताया क‍ि 28 अप्रैल की मध्‍य रात्रि मवेशी को चारा खिलाने उठा तो देखे कि उसके दो भुसा घर एवं गोहाल घर में आग लगा है। हो-हल्ला करने लगा तो मेरे पिता हिरा कुंवर, माँ पुनम देवी, पत्नी राखी सिंह व भाई पंकज कुंवर दौड़ कर आयाा। इसी बीच  देखा कि गांव के ही रोहित कुमार सिंह व आशीष कुमार सिंह के अलावे करीब 05 अज्ञात लोगों को भागते देखा।  अपने परिवार व आस पड़ोस के लोगों के सहयोग से चार गाय व बछड़ा को आग से बाहर निकाला। लेकिन तब तक गोहाल घर जलने से गिर गया। इस अगलगी में दो खस्सी, दो बकरी, एक बकरी का बच्चा भी जल कर मर गया। बताया क‍ि आग आवासीय घर एवं मचान में भी लग गया था। आग लगने के खबर पर ग्रामीण भी पहुँचे। लेकिन आग इतनी भयंकर हो गयी कि बुझाना संभव नहीं था। इसके बाद मोबाईल से सुपौल अग्निशामक को खबर किया। जिसके बाद सुबह 4:00 बजे अग्निशामक वाले आये, तब जाकर आग पर काबू पाया। इस बीच एक आवासीय घर, दो भुसा घर तथा एक गोहाल घर जल कर राख हो गया। आग लगने से लगभग दस लाख कीी सम्पति का क्षति हुआ है। 

थाना में दिये आवेदन में कहा है‍ कि एक माह पूर्व मैंने रोहित कुमार सिंह एवं आशीष कुमार सिंह की पोखरी महार के मचान पर देशी शराब एवं कौरेक्स बेचने से मना किया था। तभी बोले थे कि अब सीसीटीवी कैमरा लगायेगे। इसी बात को लेकर आवेदन में नामित लोगों से विवाद हुआ था। तभी रोहित कुमार सिंह एवं आशीष कुमार सिंह ने धमकी दिया था कि कैमरा लगाओगे तो सब को जला कर मार देगे। बताया क‍ि इसी को लेकर उनलोगों ने उसके घर में आग लगा दिया। पीडि़त ने दोषियों के वरिूद्ध कार्रवाई की मांग की है। 




कोई टिप्पणी नहीं