Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को कार्यक्रम आयोजित कर किया गया सम्मानित



सुपौल। शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में छातापुर प्रखंड स्थित चैनपुर माध्यमिक सह उच्च माध्यमिक विद्यालय में अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसपास के सभी अभिवावक, विद्यालय के शिक्षक सहित गणमान्य मौजूद थे। मौके पर अच्छे अंक लाने वाले सभी बच्चों को मुख्य अतिथि सह छातापुर बीईओ प्रभा कुमारी, बीपीएम नीतीश कुमार, एचएम संजय सिंह, रमैया झा, ठूठी मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय, पूर्व मुखिया क्रांति झा के द्वारा प्रशस्ति पत्र, मेडल व अंग्रेजी व्याकरण देकर सम्मानित किया गया। इस बाबत विद्यालय के एचएम संजय सिंह ने बताया कि विद्यालय में अभिवावक और शिक्षक संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों का प्रगति पत्र, उत्तर पुस्तिका आदि अभिवावक के बीच प्रदान किया गया। साथ ही अच्छे अंक लाने वाले सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, ग्रामर देकर उनका मनोबल को बढ़ाया गया। मौके पर ऋतु कुमारी, अर्चना कुमारी, अशोक कुमार मंडल, मो नैमुल्लाह, संगीता कुमारी, फरजाना परवीन, कंचन भारती, कुमोद रंजन, तुषार कुमार, राजू कुमार, प्रवीण कुमार, विजेंद्र कुमार विमल, विवेकानंद विवेक, सुभाष मकैल आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं