सुपौल। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के न्यू मार्केट राघोपुर में सोमवार को एनडीए गठबंधन की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा नेता प्रो बैद्यनाथ भगत ने किया। जबकि मंच संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रो कमल यादव ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, भाजपा नेता सचिन माधोगड़िया, एनडीए के लोकसभा संयोजक नागेंद्र नारायण ठाकुर, लोजपा के अनंत भारती, जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, जदयू प्रदेश महासचिव भगवान चौधरी आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के शुरुआत में सभी अतिथियों को फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एनडीए उम्मीदवार दिलेश्वर कामैत ने कहा कि केंद्र में 400 पार, बिहार में 40 पार और सुपौल में 04 लाख पार के उद्देश्य से चुनाव की तैयारी हेतु एनडीए की यह बैठक आयोजित की गई है। बताया कि बिहार के सभी प्रखंडों में एनडीए की बैठक आयोजित की गई, जिसके माध्यम से कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने तथा मोदी जी के अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कहा कि मोदी जी और नीतीश कुमार ने बिहार सहित पूरे देश के लिए जो कार्य किया है, उसके कारण निश्चित रूप से तीसरी बार भी मोदी जी के नेतृत्व में देश में एनडीए की सरकार बनेगी।
क्षेत्र में लोगों का मिल रहा पूर्ण समर्थन : नागेंद्र
एनडीए सुपौल लोकसभा संयोजक नागेन्द्र नारायण ठाकुर ने बताया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के कार्यकाल में जो विकास का कार्य हुआ है, उसी के आधार पर एनडीए उम्मीदवार को जिताने के लिए हमलोग संकल्पित हो गए है और क्षेत्र में लोगों का भी पूर्ण समर्थन मिल रहा है। मौके पर प्रो बैद्यनाथ यादव, नूर आलम, उमेश कुमार गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, पूनम देवी, विनीता देवी, बैद्यनाथ यादव, दिलीप सिंह, प्रियंका यादव, चंदन कुमार मेहता, आलोक चौधरी, सियाराम भगत, राधेश्याम भगत, मो अखलाख, चंदेश्वर साह, मित्तन यादव, राजकुमार चांद, मनोज यादव, गोपाल चांद, प्रशांत वर्मा, आशीष चौधरी, संजीव यादव, उमेश यादव, कृत्यानंद मेहता, युवराज मंडल, बबलू सादा, विजय मंडल, रामचंद्र भगत, शशि सिंह, हरि दास, मो बसीर, युवराज मंडल, अताउर रहमान, रामचंद्र यादव, भरत सिंह, सुरेंद्र चौधरी, प्रणव दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं