सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के सातनपट्टी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरपतपट्टी में सोमवार को वार्षिक परीक्षा 2024 में कक्षा 08 के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच स्थानांतरण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया धर्मेंद्र पासवान की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत क्षेत्र के अभिभावक एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य कामेश्वर पासवान ने बताया कि वार्षिक परीक्षा 2024 में कक्षा 08 के छात्र एवं छात्राओं को उत्तीर्ण होने के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिया गया और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। प्रधानाचार्य ने अपने हाथों से स्वाति सुमन, रानी कुमारी, दीपक कुमार आदि छात्र-छात्राओं को स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान किया। मौके पर विद्यालय की सचिव पिंकी कुमारी, अध्यक्ष मो हसमुल, सहायक शिक्षक सुरेश प्रसाद मेहता, मो जियाफत हुसैन, प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी, अंशु प्रिया, अब्दुल सलाम, मो इकबाल, केशव कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, कार्तिक मुखिया, मो जब्बार आदि ग्रामीण मौजूद थे।
बसंतपुर : वर्ग आठ में उत्तीर्ण होने के बाद छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिये दिया गया स्थानांतरण प्रमाण पत्र
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं