सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली पंचायत स्थित लालमनियां वार्ड नंबर 07 में बुधवार को एक नवविवाहित महिला के शव को उसके घर से पुलिस ने बरामद किया। बरामद शव को पुलिस में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में मृतका नवविवाहिता 25 वर्षीया रूबी कुमारी के भाई किशनपुर थाना क्षेत्र के मलाढ़ वार्ड नंबर 13 निवासी शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि उनलोगों को किसी के द्वारा जानकारी मिली कि उसके बहन की हत्या हो गयी। सूचना मिलते ही ग्रामीण व स्वजनों के साथ अपने बहन के ससुराल लालमनियां पहुंचे। जहां देखा कि बहन एक घर में बांस के बने चौकी पर मृत अवस्था में लेटी हुई है। फिर इनकी सूचना पिपरा पुलिस को दिया। बहन का शव देख भाई रोने लगे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार दास शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल ले गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक विवाहित महिला की शव को बरामद किया है। फिलहाल घटना कैसे घटी इसका इसको लेकर अभी आवेदन नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के बाद ही घटना की पूरी जानकारी मिलेगी। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। फिलहाल मृतक के ससुराल वाले फरार हैं।
पिपरा : नवविवाहिता का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, ससुराल पक्ष फरार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं