सुपौल। एनएच 57 पर सड़क पर सरायगढ़ गांव के समीप गुरुवार को मिट्टी से लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लालगंज पंचायत के मझौआ गांव के वार्ड एक निवासी ट्रैक्टर चालक 30 वर्षीय अनिल कुमार अपने ट्रैक्टर पर मिट्टी लेकर लालगंज जा रहा था। लेकिन सरायगढ़ गांव के समीप एनएच 57 पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो जाने के कारण ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गई। जिसके कारण ट्रैक्टर चालक अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल अनिल कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही में भर्ती कराया। जहां डॉ शहनवाज आलम ने घायल अनिल कुमार का इलाज किया।
सरायगढ़-भपटियाही : अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से चालक जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं