- सिमराही के लखीचंद साहू उच्च विद्यालय में चुनावी सभा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया संबोधित
सुपौल। पहले अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया। अब बेटा और बेटियों को भी सेट करने में लगे हैं। लेकिन हमलोग तो पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं। उक्त बातें सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को राघोपुर प्रखंड के सिमराही स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय में जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जातीय जनगणना करवाया। केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक आधार पर उच्च वर्ग के गरीब लोगों को भी आरक्षण दिया जा रहा है। सुपौल के विकास के लिए हमलोग लगातार प्रयासरत रहते हैं। इसके अलावा यहां के मंत्री बिजेंद्र यादव हर चीज पर पैनी नजर रखते हैं और विकास के किसी काम को अधूरा नहीं छोड़ते हैं। इसी का परिणाम है कि सुपौल में 605 करोड़ को लागत से लोहिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण हो रहा है। सुपौल में डेयरी प्लांट का निर्माण हुआ है। राघोपुर में पॉलटेक्निक कॉलेज का निर्माण हो चुका है। साथ ही राघोपुर में 50 बेड के अस्पताल का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है। बिजेंद्र बाबू के द्वारा दो बिजली पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया गया है। हर पंचायत के पंचायत सरकार भवन बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया और अगले साल चुनाव से पहले तक हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो जाएगा। दस लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। जिसमें करीब 05 लाख नौकरी दी जा चुकी है और 05 लाख नौकरी एक साल के अंदर दे दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं