सुपौल। बसंतपुर प्रखंड विशनपुर शिवराम पंचायत अंतर्गत बसीर चौक वार्ड नंबर 12 में गुरुवार की दोहपर अचानक आग लगने से दो परिवारों के दो आवासीय घर जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना में दो बकरी की झुलसने से मौत हो गयी। जानकारी अनुसार गुरुवार की दोपहर गृहस्वामी अपने-अपने कार्य में लगे थे। घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं थे। सभी लोग खेत में मक्का कटाई कार्य में व्यस्त थे। इसी बीच अचानक आग लग गयी। आग की लपटें देख ग्रामीण शोर मचाने लगे और यत्र-तत्र से बाल्टी में पानी लेकर घटना स्थल पर पहुंच आग बुझाने में जुट गए। लेकिन तेज पछुवा हवा के कारण आग दो घरों को अपने आगोश में ले लिया। घटना स्थल से लोगों ने अगलगी की सूचना थाना समेत अधिकारियों को दी। मौके पर बलुआ व वीरपुर से दमकल की टीम पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से 01 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। अगलगी में बसीर चौक निवासी मो सदिश व मो इदरीश के घर जले हैं। अग्निपीड़ित परिवार ने बताया कि दोपहर 12 बजे सब लोग खेत में थे। इसी बीच उनके दो घरों में आग लग गयी। अगलगी में उनके घर में रखा सामान, अनाज, बर्तन, फर्नीचर के समान, कपड़ा, जरूरी कागजात, 20 हजार नगद, 02 गैस सिलेंडर, चूल्हा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। जिसमें उसको लगभग लाखों की क्षति पहुंची है। बताया कि अगलगी की घटना की सूचना थाना सहित अंचल कार्यालय भी दे दी गयी।
बसंतपुर : आग लगने से दो परिवारों के दो घर जल कर राख, नगद सहित लाखों की संपत्ति जली
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं