सुपौल। चुनाव ड्यूटी के दौरान 07 मई को सरायगढ़ मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी के रूप में तैनात शिक्षक शैलेंद्र कुमार की हृदय गति रुकने से ...
सुपौल। चुनाव ड्यूटी के दौरान 07 मई को सरायगढ़ मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी के रूप में तैनात शिक्षक शैलेंद्र कुमार की हृदय गति रुकने से हुई मौत से सदमे में आए परिवार से मिलने सोमवार को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार उनके महेशपुर स्थित घर पर पहुंचे। डीएम कौशल कुमार शिक्षक शैलेंद्र कुमार के पिपरा प्रखंड अंतर्गत महेशपुर पंचायत वार्ड नंबर 02 स्थित आवास पर पहुंचकर मृतक शिक्षक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा उपस्थित शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस दिलाया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि शैलेंद्र कुमार की असामयिक मौत से पूरा जिला प्रशासन मर्माहत है। परिवार के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है। चुनाव आयोग के गाइडलाइन अनुसार 15 लाख का चेक मृतक शैलेंद्र कुमार की पत्नी किशोरी देवी को, बेटे भास्कर राज, बेटी कल्पना कुमारी वो कामिनी कुमारी के साथ प्रदान किया। जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि इस राशि से शैलेंद्र कुमार की कमी पूरी तो नहीं की जा सकती है, यह बस सरकार द्वारा एक सहयोग है। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई वगैरह के बारे में भी बात की तथा किसी भी तरह की परेशानी के लिए मिलने को कहा। जिला प्रशासन मुसीबत की इस घड़ी में हर तरह से परिवार के साथ हैं। जिलपदाधिकारी के साथ एडीएम राशीद कलीम अंसारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद, बीडीओ शिवेश कुमार सिंह, सीओ उमा कुमारी आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं