सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड में कार्यरत विकास मित्र बेचन सरदार के निधन पर प्रखंड कार्यालय में सोमवार को शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर बीडीओ श्रीराम पासवान ने बताया कि मृतक विकास मित्र बेचन सरदार चिलौनी दक्षिण पंचायत के मुरगाह गांव का रहने वाला था। वह पिछले कई महीनों से बीमारी से ग्रसित था। सहरसा सहित पटना में उनका इलाज करवाया गया, लेकिन स्थिति सुधरने की बजाय बिगड़ती चली गयी। अंतत: शनिवार को दिन के 11 बजे अपने निज निवास पर उनकी मृत्यु हो गई। मृतक 2010 से ही विकास मित्र के रूप में प्रखंड में कार्यरत था। मृतक अपने पीछे पत्नी अकली देवी सहित दो पुत्र छोड़ गये। उन्होंने बताया की विकास मित्र के निधन पर उनके परिवार पर आयी विपत्ति के समय सभी उनके दुख के घड़ी में साथ है। सरकारी प्रावधान के अनुसार जो भी लाभ परिवार के आश्रित को दिया जा सकता है, दिलाया जायेगा। प्रखंड कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बीडीओ सहित सीओ आशु रंजन, अंचलकर्मी, प्रखंड कर्मी के साथ-साथ सभी विकास मित्र आदि शामिल थे। उपस्थित लोगों ने मृतक सरदार के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त किया।
प्रतापगंज : विकास मित्र के निधन पर प्रखंड कार्यालय में शोक सभा का किया गया आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं