- टॉर्च जला कर राघोपुर स्टेशन आते-जाते हैं यात्री, नहीं है रौशनी की व्यवस्था
- सामाजिक कार्यकर्ता ने की समस्या के निदान की मांग
सुपौल। राघोपुर प्रखंड कार्यालय से लेकर रेलवे स्टेशन तक रात के समय अंधेरे का साम्राज्य कायम रहता है। इस दिशा में जन प्रतिनिधि व प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है।
इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए युवा सामाजिक कार्यकर्ता आदित्य गुप्ता ने बताया कि राघोपुर स्टेशन पर रात 01:30 बजे एक ट्रेन आती है। इस दौरान सभी यात्री मोबाइल का टॉर्च जला कर आते-जाते हैंं। उनके साथ छीना-झपटी की भी कई अप्रिय घटना हो चुकी है और आगे भी हो सकती है।
उन्होंने बताया कि इस समस्या को सांसद और विधायक के समक्ष भी रखा गया किंतु किसी ने भी समस्या के समाधान में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
श्री गुप्ता ने कहा कि स्टेशन के बाहर ना तो सीसीटीवी लगा है और ना ही कुछ सुरक्षा के कोई उपाय किये गये हैं। जिससे हमेशा किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि यदि इस समस्या का 15 दिनो में हल नहीं होता है तो आंदोलन किया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं