सुपौल। वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार की रात उपचार के दौरान बसंतपुर प्रखंड के रानीपट्टी वार्ड नंबर 01 की 65 वर्षीया महिला की मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर फरार हो गए। परिजनों का कहना था कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से यह मौत हुई है। हो-हंगामा के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। जिसके बाद परिजन शव अपने घर ले गए। इस संबंध में चिकित्सक डॉ शैलेंद्र दीपक ने कहा कि गंभीर स्थिति में रोगी को लाया गया था, जिसकी हर प्रयास से उपचार की गई। लेकिन उसकी मौत हो गई।
वीरपुर : इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर मरीज के परिजनों ने किया हंगामा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं