Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : दो अलग-अलग अगलगी की घटना में 19 घर जले



सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग अगलगी की घटना में 19 घर जल कर राख हो गया। सुरजापुर पंचायत के वार्ड नंबर 05 में सात परिवारों के 10 घर जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण मवेशी के पास अलाव से उठी चिंगारी को बताया जा रहा है। आग सबसे पहले बुधराम विराजी के मवेशी घर से उठी। उस वक्त पछुवा हवा चलने के कारण आग बुधराम विराजी के आवासीय घर को अपने आगोश में ले लिया। जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचते, तब तक पछुआ हवा के झोंकों के कारण आग की चिंगारी देखते-देखते सात अन्ये परिवारों के 10 घरों को अपने आगोश में ले लिया। अपने आसियानों को जलते देख पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। तेज हवा से उठती आग की लपटों को बुझाने में असमर्थ देख घटना स्थल पर मौजूद पंचायत के मुखिया महानंद पासवान ने प्रतापगंज थाना को फोन कर दमकल भेजने का अनुरोध किया। जिसके बाद थानाध्यक्ष प्रमोद झा द्वारा घटना स्थकल पर दमकल की गाड़ी भेजा गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस बीच आग ने 10 घरों को जलाकर राख कर दिया।।

अगलगी की दूसरी घटना सुखानगर पंचायत वार्ड नंबर 10 के सरदार टोला में घटी। जिसमें आठ परिवार के नौ घर जलकर राख हो गया। वहीं एक बकरी भी झुलस कर मर गई तथा एक गाय भी झुलस गया। पीड़ित परिवारों में रंभा देवी, मालती देवी, गिना देवी, अंजली देवी, चंदर सरदार, सीता देवी, डोमनी कुमारी, ललिता देवी शामिल हैं। अगलगी के बाद आसपास के लोगों व थाना के दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। अगलगी घटना में सभी कागजात व घर का सारा सामान जल गया। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया रंजीत प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। 

कोई टिप्पणी नहीं