सुपौल। अंचल कार्यालय आपदा के इस संकट के समय अग्नि पीड़ितों के बीच सरकार द्वारा निर्धारित सहायता राशि के चेक के माध्यम से वितरण करना प्रारंभ कर दिया है। शुक्रवार को अपने कार्यालय में सीओ आशु रंजन अपने सहयोगियों के साथ सभी सरकारी औपचारिकता पूरी कर अग्नि पीड़ितों को चेक प्रदान किया। सीओ श्री रंजन ने बताया कि गत माह के 07 अप्रैल को चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में हुई भीषण अगलगी की घटना में पीड़ित 40 परिवारों के सदस्यों को प्रति परिवार 11 हजार का चेक वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि सभी 40 परिवार के बीच कुल 04 लाख 40 हजार के राशि का चेक दिया गया। बताया पीडितों को दिये गये 11 हजार के चेक में वस्त्र व बर्तन के लिए 5000, नगदी 3000 और खाद्यान्न के लिए 3000 हजार निहित है। मौके पर सीओ ने सबसे प्रथम आपदा राशि को चेक पंचायत के श्याम शर्मा की पत्नी कविता देवी को प्रदान किया। मौके पर प्रधान सहायक वीरेंद्र कुमार हजारी और सीआई राजकुमार चौधरी आदि मौजूद थे।
प्रतापगंज : 40 अग्नि पीडित परिवारों के बीच 4.40 लाख रूपये का किया गया वितरण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं