सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी बाइक सवार चाचा-भतीजा गुरुवार की देर शाम सरायगढ़ में सड़क हादसे के शिकार हो गए। जिसमें भतीजा 16 वर्षीय राहुल कुमार पिता स्व मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चाचा विक्रम मेहता गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। जख्मी का इलाज विराटनगर स्थित गोल्डेन हॉस्पीटल में चल रहा है और उनकी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मृतक राहुल की बहन ज्योति कुमारी की शादी 10 मई को है और चाचा भतीजा निमंत्रण कार्ड लेकर लड़के वाले के यहां जा रहे थे। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। शुक्रवार की अहले सुबह शव के पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई और ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। मृतक राहुल इकलौता भाई था और रोगग्रस्त रहने के कारण उसके पिता मनोज मेहता की मौत भी चार वर्ष पूर्व हो गई थी। दादा महेंद्र मेहता ने अपने पोते को मुखाग्नी दी। शादी को लेकर घर में तैयारी चल रही थी और मांगलिक कार्य हो रहे थे। लेकिन अचानक हादसे की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया। मृतक के चाचा विवेक मेहता के अनुसार राहुल इकलौता भाई था और हरिहरपुर हाइस्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। उसकी दो बहन है, जिसमें बडी बहन स्वाति कुमारी की शादी हो चुकी है और छोटी बहन ज्योति कुमारी की 10 मई शादी होने वाली थी। घर में बुजुर्ग दादा 75 वर्षीय महेंद्र मेहता पुरुष सदस्य हैं, जिन्होने शव को मुखाग्नि दी। मृतक की मां परमीला देवी पति की मौत से टूट चुकी थी, अब अपने इकलौते पुत्र की मौत को वह सहन नहीं कर पा रही है। दहाड़ मारकर रोती परमीला की करूण चित्कार से हर किसी की आंखें नम हो रही थी। बुजुर्ग दादी महारानी देवी सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना है।
छातापुर : शादी का निमंत्रण कार्ड लेकर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं