सुपौल। 07 मई को सुपौल लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव के मद्देनजर बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पुलिस पूरी तरह चौकस है। इस दौरान कोसी नदी के दियारा क्षेत्र में गश्ती, अवैध गतिविधि और शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई।
रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव की सफलता को लेकर भेजे गये सीएपीएफ के साथ कोसी नदी के दियारा क्षेत्र छतौनी, पिपराही व अन्य गावों में गश्ती की गई और शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध गतिविधियों को रोकने और शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई। बताया कि इस प्रकार का अभियान आगे भी चलेगा। जिससे चुनाव के मौसम में अवैध गतिविधि और शराब की तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके।



कोई टिप्पणी नहीं