सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भपटियाही बाजार के समीप पूर्वी कोसी तटबंध पर बसे ढोली और बनैनिया पंचायत के विस्थापित परिवार शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में मतदान का बहिष्कार किया। विस्थापित परिवारों का कहना था कि कोसी तटबंध के भीतर जमीन का लगान रसीद माल गुजारी निःशुल्क करने, तटबंध के भीतर जमीन का मुआवजा वर्ष 1954 से लेकर आज तक करने, तटबंध भीतर के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, तटबंध के भीतर के लोगों को भौगोलिक दृष्टि से सोलर लाइट एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करने, तटबंध के भीतर के लोगों को अपने खेत से प्रतिदिन बढ़ रहे बालू को हटाने के लिए जेसीबी एवं ट्रैक्टर का उपयोग करने के लिए सरकारी प्रतिबंधों एवं फरमान को हटाने, तटबंध के भीतर के किसानों के खेत में लगी फसलों को नीलगाय, हिरण, सूअर आदि अन्य जंगली जानवरों से रक्षा के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग नियंत्रण के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग को यथाशीघ्र कार्रवाई करने, भपटियाही से कुनौली बाजार पुरानी सरकारी सड़क को यथाशीघ्र कोसी नदी में पुल बनवाकर जोड़ा जाए, ताकि कुनौली गांव के लोग अगल-बगल के गांव के नागरिकों को जिला मुख्यालय सुपौल से सीधा संपर्क हो सके। कोसी बारात से कपाड़िया तक इंजीनियरिंग दृष्टि से पार्किंग हर बनाने आदि 9 सूत्री मांगों को लेकर विस्थापित परिवारों ने 07 मई को होने वाले मतदान का बहिष्कार किया। मौके पर जाप के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा विस्थापित परिवार कमल साह, मंगली देवी, जलेश्वरी देवी, रेखा देवी, गुलाब देवी, दया देवी, रामपरी देवी, छोटेलाल सिंह, परमेश्वर साह, सहदेव पासवान, रघुनंदन शर्मा, विनोद कुमार सहित दर्जनों विस्थापित परिवार मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : कोसी तटबंध पर बसे विस्थापित परिवारों ने विभिन्न मांगों को लेकर मतदान का किया बहिष्कार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं