सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के मधुबनी वार्ड नंबर 01 में बीते कई दिनों से ट्रांसफार्मर के जलने से विद्युत आपूर्ति बाधित है। ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं। भीषण गर्मी में बिजली बाधित रहने से उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है। लेकिन बिजली विभाग की नजर जले ट्रांसफार्मर अब तक नहीं पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या के बाबत बिजली विभाग को सूचना दी गयी है। लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिसको लेकर मंगलवार को जले ट्रांसफार्मर के पास ग्रामीण अपने हाथ मे आवेदन लेकर संबंधित विभाग के प्रति विरोध जताया। ग्रामीण जयप्रकाश पासवान, शिवानंद मंडल, जय नारायण मंडल, विनोद कुमार, रामचंद्र दास समेत दर्जनों लोगों में बताया कि विगत 09 मई को अचानक ट्रांसफर्मर जल जाने के कारण पूरे वार्ड में बिजली आपूर्ति बाधित है। इस बाबत कनीय अभियंता बैद्यनाथ कुमार कि ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
छातापुर : विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं