Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : विद्यालय में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया सम्‍मानित



सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र मधुबनी पंचायत के मध्य विद्यालय मधुबनी पूर्वोत्तर में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षा समिति के सदस्य, रसोईया व सफाई कर्मियों को उसके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के व‍ित्तीय प्रभारी व मध्य विद्यालय ठाढ़ा भवानीपुर के प्रधानाध्यापक देवनारायण मंडल, प्रधानमंत्री पोषण योजना के प्रखंड साधनसेवी विनोद कुमार राम थे। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार, वरीय शिक्षक झमेली शर्मा, सहायक शिक्षक ध्रुव नारायण ध्रुव के द्वारा मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। जिसके बाद विद्यालय में कार्यरत सभी रसोइया एवं सफाई कर्मियों को मुख्य अतिथियों एक-एक साड़ी सम्मान पूर्वक प्रदान किया। विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव व अन्य सदस्यों को मुख्य अतिथि के द्वारा एक-एक डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय समाज का दर्पण होता है। यदि समाज के सभी लोग विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्य, रसोईया, सहायक, विद्यालय के सभी शिक्षक एक साथ मिलकर कार्य करें तो ही समाज का भला हो सकेगा और हमारे समाज के नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल हो सकेगा। इसलिए विद्यालय परिवार के सभी लोग एक साथ कदम से कदम मिलते हुए कार्य करते रहें, यही हमारी कामना है। 

कोई टिप्पणी नहीं