सुपौल। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के निधन पर बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां उपस्थित भाजपा नेताओें ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेताओं ने कहा कि सुशील कुमार मोदी का सुपौल से काफी गहरा लगाव था। वक्ताओं ने कहा कि सुशील मोदी के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। जिसे पूरा नहीं किया जा सकता। सुशील मोदी बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य रहते हुए बेहतर काम किये थे। वे कुशल संगठनकर्ता एवं लोकप्रिय राजनेता थे। जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, डॉ विजय शंकर चौधरी, राम कुमार राय, संतोष प्रधान, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, कुणाल ठाकुर, प्रदीप सिंह, सुरेन्द्र नारायण पाठक, रमण कुमार चंद्र, रणधीर ठाकुर, सुनील चौधरी, गिरीशचंद्र ठाकुर, नलिन जायसवाल, दिलीप सिंह, पवन अग्रवाल, बलराम कामत, गौरीशंकर मंडल, जयंत मिश्रा, राहुल झा, विनीत सिंह, सरोज झा, दीपक दूबे, मो जहीर, मनोज पाठक, विमलेंदु ठाकुर, डॉ शमशाद आदि शामिल हैं।
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के निधन पर भाजपा कार्यालय में शोकसभा का किया गया आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं