Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : सिविल सर्जन ने अनुमंडलीय अस्‍पताल वीरपुर का किया निरीक्षण, कर्मियों को दिये कई निर्देश



सुपौल। वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल का सोमवार को सीएस डॉ ललन ठाकुर अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मिली शिकायत के समीक्षा के दौरान सीएस ने प्रभारी उपाधीक्षक डॉ शैलेन्द्र दीपक को फटकार लगाते हुए अस्पताल परिसर से दलालों का अड्डा समाप्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुनः यदि इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सीएस ने ओपीडी, दवा वितरण कक्ष व साफ सफाई का जायजा लिया। ओपीडी में के कर्मियों से रजिस्ट्रेशन की जानकारी ली और दवा वितरण कक्ष में इंचार्ज फर्मासिस्ट समीर कुमार से उपलब्ध दवा की स्थिति की जानकारी ली। वहीं इसके साथ साथ उन्होंने अस्पताल परिसर के साफ सफाई का जायजा लेकर आउटसोर्सिंग की जानकारी भी ली। इस मौके पर प्रभारी उपाधीक्षक डॉ शैलेन्द्र दीपक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बसंतपुर डॉ अर्जुन चौधरी, डॉ एस रहमान, प्रबंधक अविनाश कुमार, लिपिक कृष्ण कमल सिंह के साथ साथ कई शिकायतकर्ता मौजूद थे। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन, पवन कुमार मेहता, भाजपा बसंतपुर मंडल अध्यक्ष आशीष देव, संजय मांझी, कामेश्वर मरवैता आदि लोगों ने अस्पताल से जुड़ी समस्या सीएस के समक्ष रखा। जहां सीएस ने डीएस को फटकार लगाते हुए भविष्य में इस प्रकार की गलती को दोबारा नहीं करने का हिदायत दिया।  

कोई टिप्पणी नहीं