सुपौल। बिहार सरकार के मुख्य सचिव के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए किशनपुर प्रखंड क्षेत्र में संचालित प्राइवेट कोचिंग संचालक पठन-पाठन कार्य बंद नहीं करने का मन बना लिया है। बिहार सरकार के मुख्य सचिव द्वारा 29 मई को जारी आदेश में कहा गया है कि भीषण गर्मी एवं लू से बचने के लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र एवं कोचिंग संस्थान 08 जून तक बंद रहेगा। बावजूद प्रखंड में संचालित न्यू हंस वाहिनी कोचिंग सेंटर में प्रतिदिन 200 से अधिक छात्र-छात्र का पठन-पाठन जारी रहा। इसके अलावे कई ऐसे प्राइवेट विद्यालय है, जहां बच्चों को अपने विद्यालय के अंदर टीना व चदरा के घर में रखकर पढ़ाई करवाता है। ग्रामीण शंभू सदा, महेश सदा, शंकर सदा, गौरी सदा आदि ने बताया है कि विभागीय मिलीभगत से कोरोना के समय में भी विद्यालय कभी भी बंद नहीं किया गया। इस बाबत पूछे जाने पर एमडीएम जिला प्रभारी सह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो महताब रहमानी ने कहा कि इसकी जांच कर संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज करवायी जायेगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी किशनपुर उदय कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही कार्यवाही की जाएगी।
किशनपुर : सरकार के आदेश को दिखाया जा रहा ठेंगा, भीषण गर्मी में भी संचालित हो रहा कोचिंग व निजी विद्यालय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं