Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : बांसबाड़ी से 06 बोरा में रखे 556 बोतल शराब बरामद, तस्‍कर की हो रही खोजबीन




सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा पंचायत स्थित बेलोखड़ा वार्ड नंबर 05 स्थित एक बांसबाड़ी के समीप से पुलिस ने 556 बोतल नेपाली दिलवाले सोफी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बेलोखड़ा वार्ड नंबर 5 स्थित एक बांसबाड़ी में 06 बोरा में शराब रखा हुआ है। मौके पर गश्‍ती पुलिस दल बल से बेलोखडा वार्ड नंबर 05 पहुंचे। जहां बोरा की तलाशी ली गई तो कुल छह बोरा में 556 बोतल नेपाली सोफी शराब बरामद कर थाना लाया गया। उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर अज्ञात कारोबारी की तलाश की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया लगातार पुलिस द्वारा शराब तस्‍कर के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं