सुपौल। प्राथमिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक नीरज कुमार शनिवार को सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपनिदेशक ललित कोसी पीड़ित उच्च विद्यालय बनैनिया बलथरवा व मध्य विद्यालय भपटियाही का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डिप्टी डायरेक्टर ने मवि भपटियाही में नामांकित 527 छात्र-छात्राओं में से 296 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उन्होंने स्कूल में चल रहे मिशन दक्ष कक्षा में जाकर छात्र-छात्राओं से पूछताछ किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मीनू के अनुसार एमडीएम, किताब, और बैग के बारे में विस्तृत रूप से पूछताछ किया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि किताब और बेग उपलब्ध कराया गया है। विद्यालय में शिक्षक अभिभावक गोष्टी कार्यक्रम में पहुंचकर छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य के बारे में अभिभावकों से भी पूछताछ किया और अपने-अपने बच्चों को ससमय से स्कूल भेजने की बात कही। निरीक्षण के क्रम में डिप्टी डायरेक्टर ने शिक्षकों से स्कूल में फर्नीचर सहित के बारे में भी विस्तृत रूप से पूछताछ किया। मौके पर बीईओ रीता कुमारी, जेई निशांत कुमार, प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार, शिक्षक शशित कुमार यादव, सरिता झा, विभा कुमारी, सुशील कुमार सिंह, सेहराना खातून, मधु कुमारी, बिंदु कुमारी, ज्योति कुमारी, अंजनी कुमारी, अजीत कुमार, श्वेता कुमारी, रूपा कुमारी, नीतू कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
सरायगढ़-भपटियाही : शिक्षा विभाग के उप निदेशक ने विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण, दिये कई आवश्यक निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं